Our Prime Minister Narendra Modi is probably most fittest politician in India. 66 year old PM Modi hasn't any single disease. Narendra Modi works for 18 hours a day and sleeps only 4 hours. Still he keeps him self fit. You will be shocked to know about secrete of Modi's fitness. After this story, I am pretty sure you will be fan of PM Modi. Take a look.
भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की उम्र चाहे जितनी भी बड़ी क्यूं ना हो, उनके चेहरे पर आपको ज़रा सी भी थकान नहीं दिखेगी. 66 वर्ष की आयु में भी वो नौजवानों की तरह दिन रात काम करते हुए नज़र आते हैं क्या आपने कभी सोचा है कि पूरे भारत को चलाने वाला एक इंसान भला खुद को कैसे फिट रखता है? आइये इसी बात पर जानते हैं कि मोदी खुद को फिट रखने के लिये आखिर क्या-क्या करते हैं?